संवाददाता
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः जानलेवा विषाणु कोरोना वायरस के कारण महाराष्ट्र में स्थिति भयावह होती जा रही है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण से 198 लोगों की मौत हुई है तथा रिकाॅर्ड 5537 नये मामले दर्ज किये गये हैं।
सूत्रों ने बुधवार की रात बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 180298 हो गई है। वहीं अब तक इस महामारी से 8053 लोगों की मौत हुई है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 2243 लोग इससे ठीक हुए हैं। इसके बाद इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या 93154 हो गई है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 51.66 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर महज 4.46 प्रतिशत है। सूत्रों के मुताबिक राज्य में कुल कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 79075 है।