दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट को लेकर आज देशवासियों को संबोधित किया। इस वैश्विक महामारी के उत्पन्न स्थिति के बाद से यह छठा मौका है, जब मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब गरीब कल्याण अन्न योजना दीपावली और छठ तक यानी नवंबर के आखिरी तक चालू रहेगी। इसके तहत सरकार गरीब परिवार के हर एक सदस्य को पांच किलो गेहूं या पांच किलो चावल मुफ्त देगी। साथ ही प्रत्येक परिवार को हर महीने एक किलो चना भी मुफ्त दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि दुनिया से तुलना करें तो भारत कोरोना के मामले में संभली हुई स्थिति में है, लेकिन अनलॉक में लापरवाही बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि लोगों को लॉकडाउन की तरह ही सतर्कता दिखाने की जरूरत है। जो नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं हमें उन्हें टोकना होगा, रोकना होगा और समझाना भी होगा।

उन्होंने कहा कि हम सारी एहतियात बरतते हुए आर्थिक गतिविधि को और आगे बढ़ाएंगे। हम आत्मनिर्भर भारत के लिए दिन-रात एक करेंगे। हम सब लोकल के लिए वोकल होंगे। इसी संकल्प के साथ हम 130 करोड़ देशवासियों को मिल-जुलकर संकल्प के साथ काम भी करना है और आगे भी बढ़ना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here