दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः भारत में प्राण घातक कोरोना वायरस के नये मामलों में वृद्धि के साथ ही इससे ठीक होने वाले मरीजों की दर में भी बढ़ोतरी हो रही है। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में केंद्र और राज्य सरकारों के अथक प्रयास से देश में करोना रिकवरी रेट लगभग 60 फीसदी हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 30 जून यानी मंगलवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिकदेश में कोरोना संक्रमण के 2,15,125 सक्रिय मामले हैं। वहीं 3,34,831 मरीज इस जालेवा विषाणु से अब तक ठीक हुए हैं। इस तरह से देश में इस संक्रमण से ठीक होने की दर बढ़कर 59.07 प्रतिशत हो गई है। कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए जांच सुविधा उपलब्ध कराने वाले लैब की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। सैंपलों की जांच की गति में भी तेजी लायी गई है। देश में फिलहाल 1,049 लैब हैं और अब तक 86,08,654 नमूनों की जांच की जा चुकी है।