विदेश डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः दुनियभाभर में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले और इसके कारण होने वाली मौतों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। विश्व में अब तक 1.03 करोड़ लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं तथा 5.05 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 के मामले में अमेरिका विश्व भर में पहले, ब्राजील दूसरे और रूस तीसरे स्थान पर है। वहीं इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है।
भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 18522 नये मामले सामने आये हैं और अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 566840 हो गई है। वहीं इस अवधि में कोरोना वायरस से 418 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 16893 हो गई है। अमेरिका की जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किये आंकड़ों के अनुसार विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 25.89 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 126131 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 13.69 लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं, जबकि 58314 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं रूस में इस संक्रमण से अब तक 6.41 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 9152 लोगों ने जान गंवाई है। ब्रिटेन में इस संक्रमण के कारण हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। यहां अब तक इस महामारी से 3.14 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 43,659 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
पेरू और चिली संक्रमण के मामले में विश्व में क्रमश: छठे और सातवें स्थान पर हैं। पेरू में संक्रमितों की संख्या 2,83 लाख है। वहीं यहां अब तक इसके कारण 9504 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। चिली में अब तक कोरोना से 2.76 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 5575 लोग जान गंवा चुके हैं। स्पेन कोविड-19 से प्रभावित होने के मामले में दुनियाभर में आठवें नंबर पर है। यहां अब तक 2.49 लाख लोग संक्रमित हुए है जबकि 28,346 लोगों की मौत हुई है। यूरोपीय देश इटली में भी इस महामारी ने काफी कहर बरपाया है। यहां अब तक कोविड-19 से 2.41 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 34,744 लोगों की मौत हुई है।
कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित खाड़ी देश ईरान में संक्रमितों की संख्या 2.26 लाख हो गई है और 10,670 लोगों की इसके कारण मौत हुई है। कोविड-19 संक्रमण के मामले में मेक्सिको फ्रांस से आगे निकल गया है। यहां संक्रमितों की संख्या 2,21 लाख पहुंच गई है। वहीं अब तक इस वायरस से 27121 लोगों की मौत हुई है। कोरोना से प्रभावित होने के मामले में पाकिस्तान ने यूरोपीय देश फ्रांस को पीछे छोड़ दिया है। यहां अब तक इस जानलेवा विषाणु से 2.07 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 4304 लोगों की मौत हुई है। वहीं फ्रांस में अब तक 2.02 लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं तथा 29,816 लाेगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा जर्मनी और तुर्की सहित दुनिया के ज्यादातर देशों में यह महामारी काफी तेजी से फैल रही है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…
दिल्लीः खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश में आरोपी विकास यादव ने अपनी जान को खतरा बताया…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे गुरुग्रामः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा है कि आज कर…
स्पोर्ट्स डेस्क8 ICC यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने पीओके यानी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चैंपियंस ट्रॉफी का टूर…
दिल्लीः अब विद्यार्थी दो साल में ही ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर सकेंगे। UGC यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन अगले अकादमिक…