संवाददाता
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः सरकार ने घरेलू बाजार में पर्याप्त उपलब्धता एवं घरेलू उद्योग को बढ़ावा देने के लिए पीपीई यानी व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण किट के सीमित निर्यात की अनुमति प्रदान की है।
विदेश व्यापार महानिदेशालय ने 29 जून को इस बात की जानकारी दी। महानिदेशालय ने बताया कि सरकार ने अंतरराष्ट्रीय बाजार की संभावनाओं का दोहन करने के लिए सीमित मात्रा में पीपीई किट निर्यात की अनुमति दी है। इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की गई है, जिसके अनुसार प्रतिमाह देश में बनी 50 लाख पीपीई किट का निर्यात किया जा सकता है। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल सरकार के इस फैसले से खुशी जताते हुए कहा है कि इससे मेक इन इंडिया अभियान को बढ़ावा मिलेगा।