दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः पीएम नरेंद्र मोदी 30 जून को देश को संबोधित करेंगे। पीएमओ की ओर से जारी की गई सूचना के मुताबिक मोदी मंगलवार को शाम चार बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। करेंगे। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थित के बाद से यह छठा मौका है, जब पीएम देशवासियों को संबोधित करेंगे।
कोरोना संकट से जूझ रही देश में आर्थिक गतिविधियों को फिर से पटरी पर लाने और जनजीवन को सामान्य बनाने की दिशा में सरकार लगतार कदम उठा रही है। इस सिलसिले में सरकार ने सोमवार को अनलॉक-2 से संबंधित नये दिशा-निर्देश जारी किये। उम्मीद की जा रही है कि मोदी अपने संबोधन में देशवासियों से अनलॉक-2 से संबंधित नये दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील करेंगे। इसके पहले पीएम ने 19 मार्च – पहले संबोधन में जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था। वहीं 24 मार्च – दूसरे संबोधन में 21 दिन का लॉकडाउन, 03 अप्रैल – तीसरे संबोधन में दीप जलाने की अपील, 14 अप्रैल – चौथे संबोधन में लॉकडाउन-2 की घोषणा तथा 12 मई पांचवें संबोधन में – 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान तथा लॉकडाउन 4.0 का ऐलान किया था।