संवाददाता
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः बीेएसपी सुप्रीम मायावती ने कहा है कि वह एलएसी के मुद्दे पर सरकार के साथ हैं। उन्होंने आज यहां चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद पर राजनीति करने की कड़ी आलोचना की और कहा कि देश की एकता और अखंडता के मुद्दे पर बीएसपी सरकार के साथ है।
उन्होंने कहा कि सरकार को हर कीमत पर देश की आन-बान और शान की रक्षा करनी चाहिए और उनकी पार्टी इस मुद्दे पर सरकार को पूरा समर्थन देगी। उन्होंने कहा कि चीन के साथ चल रहे तनाव पर बीएसपी के साथ है। देश की सुरक्षा को लेकर राजनीति नहीं की जानी चाहिए, बल्कि समझदारी के साथ आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार दोनों देशों के बीच सीमा विवाद और तनाव को कम करने में प्रयासरत है। सरकार को अत्याधिक सतर्क और सूझबूझ से देशहित में कदम उठाने की जरूरत है।
बीएसपी प्रमुक ने भरोसा जताया कि सरकार देश की आन, बान और शान के हिसाब से सही समय पर सही फैसला लेगी तथा देश की एक इंच जमीन भी किसी को कभी हड़पने नहीं देगी।