File Picture

बिजनेस डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः देश में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पहली बार डीजल 80 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया। वहीं एक दिन के ब्रेक के बाद पेट्रोल की कीमत में भी आज बढ़ोतरी हुई।

तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 16 पैसे बढ़कर 79.92 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई। यह 28 अक्टूबर 2018 के बाद का उच्चतम स्तर है। वहीं, डीजल का मूल्य 14 पैसे बढ़कर 80.02 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर है। आपको बता दें कि देश में सात जून से विपणन कंपनियों ने दोनों ईंधनों के दाम बढ़ाने का क्रम शुरू किया है। इस दौरान दिल्ली में पेट्रोल 8.66 रुपये यानी 12.15 प्रतिशत महंगा हुआ है। वहीं डीजल की कीमत लगातार 19 दिन में 10.63 रुपये यानी 15.32 प्रतिशत बढ़ गई है।

कोलकाता और मुंबई में भी पेट्रोल की कीमत 12 पैसे बढ़कर क्रमश: 81.61 रुपये और 86.70 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रही। चेन्नई में यह 14 पैसे चढ़कर 83.18 रुपये प्रति लीटर पर रहा।
डीजल कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में 12 पैसे महंगा होकर क्रमश: 75.18 रुपये, 78.34 रुपये और 77.29 रुपये प्रति लीटर बिका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here