दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः रेलवे ने कोरोना वायरस के मद्देनजर नियमित समय-सारणी की सभी ट्रेनें 12 अगस्त तक रद्द कर दी हैं। रेलवे बोर्ड ने आज बताया कि नियमित समय-सारणी वाली सभी मेल/एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेनों की सेवायें 12 अगस्त तक रद्द रहेंगी। साथ ही सभी पैसेंजर ट्रेनें भी 12 अगस्त तक रद्द कर दी जाएगी। इससे पहले ट्रेनों को पहले 30 जून तक रद्द किया गया था। अब इसकी अवधि 12 अगस्त तक बढ़ाई गई है। बोर्ड ने कहा है कि 12 मई और 01 जून से चलाई गई सभी विशेष रेलगाड़ियों का परिचालन जारी रहेगा।
रेलवे ने 12 अगस्त तक की यात्रा के लिए बुक कराये गये टिकट पहले ही रद्द कर दिये हैं। रद्द किये गये टिकटों का 100 प्रतिशत रिफंड मिलेगा। रेलवे बोर्ड ने 22 जून को आदेश जारी कर नियमित समय-सारणी वाली ट्रेनों में 14 अप्रैल या उससे पहले बुक कराये गये सभी टिकट रद्द कर दिये थे। रेलवे में अधिकतम 120 दिन पहले बुकिंग कराई जा सकती है। इस प्रकार उस आदेश से 12 अगस्त तक के टिकट रद्द हो गये थे। उसी समय यह संकेत मिल गया था कि 12 अगस्त तक सामान्य रेल सेवा शुरू होने की उम्मीद नहीं है।
भारतीय रेल रोजाना लगबग नौ हजार पैसेंजर ट्रेनों और 3,500 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन करती है। ये सभी ट्रेनें फिलहाल रद्द हैं। प्रीमियम ट्रेनें भी कोविड-19 के मद्देनजर रद्द कर दी गई हैं। इनका परिचालन 12 अगस्त तक रद्द रहेगा। रेलवे ने जरूरी काम से यात्रा करने वालों के लिए 230 विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है, जो फिलहाल चलती रहेंगे। मंत्रालय के अधिकारियों का दावा है कि ये ट्रेनें देश के लगभग सभी हिस्से को जोड़ती हैं।
वॉशिंगटन: अमेरिका में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे। इससे पहले उन्होंने रविवार को…
स्पोर्ट्सः खो-खो में भारत विश्व विजेता बन गया है। इंडिया की मेंस और विमेंस दोनों टीमों ने खो-खो का पहला…
स्पोर्टः भारत के स्टार एथलीट तथा ओलिंपिक के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने परिणय सूत्र में बंध गए हैंय़। शादी…
संवाददाताः संंतोष कुमार दुबे दिल्लीः पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बनी डॉक्यूमेंट्री के मुद्दे पर दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने रविवार को AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः रेल राज्य मंत्री एवं बीजेपी नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने AAP पर महिलाओं के साथ…