Old compass on vintage map with rope closeup. Retro stale

दिल्लीः आज के ही दिन 1975 में तत्कालीन राष्ट्रपति फ़ख़रुद्दीन अली अहमद ने लीन प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी के नेतृत्व वाली सरकार की सिफारिश पर भारतीय संविधान के अनुच्छेद 352 के अधीन देश में आपातकाल की घोषणा की थी। 26 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक की 21 महीने की अवधि में भारत में आपातकाल था। आइए एक नजर डालते हैं देश और दुनिया के इतिहास में 25 जून को घटित हुई घटनाओं परः-

1529- मुगल शासक बाबर बंगाल पर विजय प्राप्त कर आगरा लौटा।
1788- वर्जीनिया अमेरिका के संविधान को अपनाने वाला 10वां राज्य बना।
1868- अमेरिका के राष्ट्रपति एंड्रयू जॉनसन ने सरकारी कर्मचारियों के लिये दिन में आठ घंटे काम करने का कानून को मंजूरी दी।
1932- भारतीय क्रिकेट टीम ने ब्रिटेन के लॉर्ड्स मैदान पर अपना पहला टेस्ट मैच खेला।
1941- फिनलैंड ने सोवियत संघ पर हमले की घोषणा की।
1951- अमेरिकी टेलीविजन एवं रेडियो नेटवर्क सीबीएस ने चार शहरों में पहले रंगीन टीवी कार्यक्रम का प्रसारण किया।
1960- मेडागास्कर फ्रांस से स्वतंत्र हुआ।
1975- राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने आंतरिक आपातकाल लगाने के सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दी।
1983- भारत ने वेस्टइंडीज को 43 रनों से हरा कर पहली बार क्रिकेट विश्व कप का खिताब अपने नाम किया।
1993- किम कैंपबेल कनाडा की 19वीं प्रधानमंत्री बनीं।
1994- जापान के प्रधानमंत्री सुतोमु हाता ने अपने पद से इस्तीफा दिया।
2005- ईरान के राष्ट्रपति चुनाव में अति कट्टरपंथी माने जाने वाले महमूद अहमदी नेजाद की जीत की घोषणा हुई ।
2010- ऑस्ट्रिया में दुनिया का सबसे बड़ा सोने का सिक्का 40 लाख डालर में नीलाम हुआ।
2011- ह्यूस्टन के उद्यमी और खरपतवार हटाने की मशीन के आविष्कारक जॉर्ज सी बैलस सीनियर का निधन।
2014- उरुग्वे के फुटबॉल खिलाड़ी लुईस सुआरेज पर फीफा 2014 विश्वकप के दौरान विपक्षी टीम के खिलाड़ी को दांत से काटने का आरोप लगा।
2017- किदाम्बी श्रीकान्त ने ऑस्ट्रेलिया ओपन सुपर सीरीज़ ख़िताब जीता।
2019- स्पेसएक्स ने अपने फाल्कन हेवी रॉकेट को केप कैनवेरल से लॉन्च किया।

25 जून को देश और दुनिया में जन्म महत्वपूर्ण व्यक्तिः-
1900- नेता, नौसेना प्रमुख एवं के अन्तिम वाइसराय लॉर्ड माउंटबेटन का जन्म हुआ।
1908- प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनान एवं राजनतीतिक्ष सेचुता कृपलानी का जन्म हुआ।
1931- भारत के पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह का उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में जन्म हुआ
1974- बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर का जन्म हुआ

25 जून को हुए महत्वपूर्ण व्यक्तियों के निधनः-

1950- राष्ट्रवादी नेता एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वामी सहजानंद सरस्वती का निधन हुआ।
2009- संगीत एवं नृत्य की नई परिभाषा लिखने वाले माइकल जैक्‍सन का निधन हुआ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here