संवाददाता

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान  3390 नये मामले दर्ज किये गये हैं। इसके साथ ही इस जानलेवा विषाणु की चपेट में अब तक आने वाले लोगों की संख्या 73000 के पार पहुंच गई है। वहीं इस दौरान 64 और लोगों की मृत्यु होने के कारण मृतकों की 2429 हो गई है।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 25 जून को जारी किये गये आकड़ों के अनुसार यहां संक्रमितों की कुल संख्या 73780 तथा अब तक 2429 की इसके कारण मृत्यु हुई है। कोरोना संक्रमण के कुल मामलों में देश में दिल्ली अब महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर है।
दिल्ली के लिए पिछले 24 घंटों में 3328 मरीज ठीक हुए और इस तरह से अब तक 44766 मरीज कोरोना को शिकस्त दे चुके हैं। आज सक्रिय मामल़ों की संख्या 26588 रही।

कंटेन्मेंट जोन की संख्या 262 से बढ़कर 280 हो गई। दिल्ली में कुल कोरोना बेड्स 13411  हैं जिसमें से 6241 पर मरीज हैं जबकि 7170  खाली हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here