दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 25 जून को आपातकाल की 45वीं वर्षगांठ पर कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि सत्ता के लोभ में एक परिवार ने देश में आपातकाल लागू किया था। शाह ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि 45 साल पहले इस दिन सत्ता के लालच में एक परिवार ने देश में आपातकाल लागू कर दिया । रातों रात देश को जेल में बदल दिया गया। प्रेस, अदालतें, मुक्त भाषण … सबकी आवाज को कुचल दिया गया। गरीबों और दलितों पर अत्याचार किए गए।
उन्होंने कहा कि लाखों लोगों के प्रयासों के बाद आपातकाल हटा लिया गया था। देश में लोकतंत्र बहाल हो गया ,लेकिन कांग्रेस में लोकतंत्र बहाल नहीं हो पाया। एक परिवार के हित, पार्टी के हितों और राष्ट्रीय हितों पर हावी थे। यह खेदजनक स्थिति आज की कांग्रेस में भी पनपती है। उन्होंने हाल ही में सीडब्ल्यूडी यानी कांग्रेस कार्य समिति का उल्लेख करते हुए कहा कि सीडब्ल्यूसी की हाल की बैठक के दौरान वरिष्ठ सदस्यों और छोटे सदस्यों ने कुछ मुद्दों को उठाया किंतु उनकी आवाज को शोर से शांत करा दिया गया। पार्टी के एक प्रवक्ता को बिना सोचे समझे बर्खास्त कर दिया गया। दुखद सच्चाई यह है कि कांग्रेस में नेता घुटन महसूस कर रहे हैं। कांग्रेस ने हाल ही में चीन के मसले पर पार्टी लाइन से हटकर अपनी बात कहने वाले संजय झा को पार्टी प्रवक्ता पद से हटा दिया।
गृह मंत्री ने कहा कि देश के विपक्षी दलों में से कांग्रेस को खुद कुछ सवाल पूछने की आवश्यकता है। आपातकाल जैसी विचारधारा अभी भी पार्टी में क्यों है? ऐसे नेता जो एक वंश के नहीं हैं, बोलने में असमर्थ क्यों हैं? कांग्रेस में नेता क्यों निराश हो रहे हैं? अगर वह सवाल नहीं पूछते हैं तो लोगों से उनका जुड़ाव और कम हो जाएगा।” आपको बता दें कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 45 साल पहले आज के ही दिन 25 जून 1975 को देश में आपातकाल लगाया था। यह आपाताल 21 मार्च 1977 तक लागू रहा था।
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…
दिल्लीः खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश में आरोपी विकास यादव ने अपनी जान को खतरा बताया…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे गुरुग्रामः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा है कि आज कर…
स्पोर्ट्स डेस्क8 ICC यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने पीओके यानी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चैंपियंस ट्रॉफी का टूर…
दिल्लीः अब विद्यार्थी दो साल में ही ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर सकेंगे। UGC यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन अगले अकादमिक…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल ने गुरुवार को कहा है कि पुण्यश्लोक…