संवाददाताः कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना वायरस और पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने मोदी सरकार पर कोरोना महामारी को फैलने से रोकने तथा पेट्रोल-डीजल के दाम नियंत्रित करने में असफल होने का आरोप लगाया है।

राहुल ने 24 जून को ट्वीट कर कहा, “मोदी सरकार ने कोरोना महामारी और पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमतें ‘अनलॉक’ कर दी हैं।”आपको बता दें कि देश में सात जून से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ती हो रही है। हालांकि आज पेट्रोल के दाम नहीं बढ़े हैं, लेकिन डीजल की कीमत में आज लगतार 18 वें दिन बढ़ोतरी हुई है। कांग्रेस पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी को लेकर हमलावर है। कांग्रेस का कहना है कि जब विश्व बाजार में कच्चा तेल सबसे निचले स्तर पर है तो सरकार दाम बढ़कर लोगों को क्यों लूट रही है। पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक ईकाई सीडब्ल्यूडी की 23 जून को इस मुद्दे पर सरकार की निंदा की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here