संवाददाता
प्रखर प्रहरी
पुरीः ओडिशा तीर्थ नगरी पुरी में इस साल भगवान जगन्नाथ की विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा कई मायनों में अनूठी रही। इस साल भगवान बलभद्र, उनकी बहन सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ से जुड़े तीनों बड़े रथों-तालध्वज, दर्पदलान और नंदीघोष को श्रद्धालुओं ने नहीं, बल्कि मंदिर के सेवादार और पुलिसकर्मियों की मदद से खींचा गया। सदियों से चली आ रही इस परंपरा में ऐसा पहली बार हुई है जब रथ यात्रा में कोई श्रद्धालु शामिल नहीं हुआ।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक प्रत्येक रथ को 500 सेवादार और पुलिस के जवानों ने खींचा। आज पुरी के गजपति राजा दिव्य सिंह देव की ओर से स्वर्ण झाड़ू से रथों को बुहारने के बाद रथ यात्रा की प्रक्रिया शुरू हुई। तीनों रथ निर्धारित समय से पहले ही अपने गंतव्य गुंडिचा मंदिर में पहुंचे। भगवान बलभद्र का रथ तालध्वज 15:52 बजे गुंडिचा मंदिर पहुंचा, जबकि दर्पदलान बहन सुभद्रा को लेकर 16:11 बजे तथा भगवान जगन्नाथ को लेकर नंदीघोष 17:20 बजे गुंडिचा मंदिर पहुंचा।
कोविड-19 के प्रकोप के कारण इस साल रथ यात्रा में श्रद्धालु शामिल नहीं हुए, जिसके श्री जगन्नाथ मंदिर के सामने स्थित लायंस गेट से उनके मौसी के घर यानी गुंडिचा मंदिर के बीच की तीन किलोमीटर की यात्रा में कोई खासा समय नहीं लगा। फूलों और लाल, पीले, हरे और काले अलग-अलग रंगों के कपड़ों के साथ सजे तीन देवताओं ने गुंडिचा मंदिर में नौ दिनों के प्रवास के लिए दिव्य यात्रा दिन में 12 बजे शुरू की। एक-एक घंटे के अंतराल के बाद इन रथ यात्रा को अंजाम दिया गया। ब्रह्मांड के भगवान के रूप में जाने जाने वाले भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में हर वर्ष दुनिया के विभिन्न हिस्सों से आए लाखों भक्त शामिल होते थे, लेकिन इस बार कोरोना महामारी और शीर्ष अदालत के निर्देश वे इससं वंचित रह गये। करोडों की संख्या में श्रद्धालुओं ने इस बार टेलीविजन एवं अन्य माध्यमों के जरिये रथ यात्रा को देखना पड़ा। संभवत:ऐसा पहली बारहुआ जब राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्रियों और न्यायाधीशों सहित सभी महत्वपूर्ण व्यक्ति भी रथ यात्रा के दौरान मौजूद नहीं थे। ग्रैंड रोड के दोनों किनारों पर इमारतों की छतों पर जिन पर आमतौर पर दिव्य यात्रा शुरू होने से कई घंटे पहले कब्जा कर लिया जाता था, आज भगवान की यात्रा देखने के लिए छतों पर एक भी कोई दिखाई नहीं दिया। कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए प्रशासन ने तीर्थनगरी को पूरी तरह बंद कर दिया था।
वॉशिंगटन: अमेरिका में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे। इससे पहले उन्होंने रविवार को…
स्पोर्ट्सः खो-खो में भारत विश्व विजेता बन गया है। इंडिया की मेंस और विमेंस दोनों टीमों ने खो-खो का पहला…
स्पोर्टः भारत के स्टार एथलीट तथा ओलिंपिक के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने परिणय सूत्र में बंध गए हैंय़। शादी…
संवाददाताः संंतोष कुमार दुबे दिल्लीः पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बनी डॉक्यूमेंट्री के मुद्दे पर दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने रविवार को AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः रेल राज्य मंत्री एवं बीजेपी नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने AAP पर महिलाओं के साथ…