दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः देश में वैश्विक महामारी कोरोना के कारण स्थिति भयावह होती जा रही है। पिछले 24 घंटों में देश के विभिन्न हिस्सों में इस संक्रमण के 14,821 नये मामले दर्ज किये गये। देश में इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या सवा चार लाख से अधिक हो गई है। वहीं 13699 लोगों ने अभी तक इसके कारण जान गंवाई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 22 जून को जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,25,282 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान इस बीमारी से 445 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर अब 13,699 हो गया है। वहीं इस महामारी से अब तक कुल 2,37,196 मरीज ठीक हुए हैं। देश में इस समय कोरोना के 1,74,387 सक्रिय मामले हैं। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 3870 नये मामले दर्ज किये गये और 186 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,32,075 और मृतकों की संख्या बढ़कर 6170 हो गई है। इस दौरान राज्य में 1591 रोगमुक्त हुए हैं. जिसके बाद इससे स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 65,744 हो गई है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना की महामारी ने कहर बरपा रखा है। दिल्ली कोरोना से सर्वाधिक प्रभाव होने के मामले में महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थाप पर पहुंच गई है। यहां पिछले 24 घंटों में 3000 नये मामले दर्ज किये गये हैं और संक्रमितों की संख्या अब 59,746 हो गई है। यहां अब तक 2175 लोगों की मृत्यु हुई है तथा 33,013 मरीज रोगमुक्त हुए हैं , जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।
कोरोना वायरस से प्रभावित होने के मामले में तमिलनाडु तीसरे स्थान पर है। यहां अब तक 59,377 लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा 757 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 32,754 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।देश का पश्चिमी राज्य गुजरात कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या मामले में चौथे स्थान पर है, लेकिन मृतकों की संख्या के मामले में यह महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद तीसरे स्थान पर है। गुजरात में अब तक 27,260 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 1663 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 19,349 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुये हैं। इसके अलावा यूपी और राजस्थान सहित देश के सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में यह महामारी काफी तेजी से फैल रही है।
दिल्लीः संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुई धक्का-मुक्की को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत…
दिल्लीः अमेरिका में फेडरल रिजर्व के ब्याज में कटौती का असर भारतीय सर्राफा बाजार पर देखने को मिल रहा। इसके…
दिल्लीः संसद परिसर में गुरुवार सुबह सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की के दौरान ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे जयपुरः गुलाबी नगरी के नाम से मशहूर राजस्थान की राजधानी जयपुर के गांधीनगर स्टेशन का कायाकल्प…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे जयपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पानी का सामर्थ और महत्व बताया। साथ ही उन्होंने…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे जयपुरः यात्रियों को सुगम, तीव्र और पर्यावरण अनुकूल यातायात की सुविधा मुहैया कराने की दिशा में…