दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायर से स्थिति भयावह होती जा रही है। पिछले 24 घंटों में यह इस संक्रमण के 2909 नये मामले दर्ज किये गये और संक्रमितों का आंकड़ा 62 हजार को पार कर गया। इस दौरान यहां 58 और मरीजों की मौत हुई।

कोविड-19 से प्रभावित होने के मामले में दिल्ली अब महाराष्ट्र के बाद देश में दूसरे नंबर पर आ गई। दिल्ली सरकार की तरफ से 22 जून को जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार यहां अब संक्रमितों की कुल संख्या 62655 हो गई । वहीं मृतकों का आंकड़ा 58 बढ़कर 2233 ह गया।
दिल्ली के लिए आज राहत की बात यह रही कि नये मामल़ों की तुलना में ठीक होने वाले अधिक रहे। यहां पर सोमवार को 3589 मरीज ठीक हुए और इस तरह से यहां अब तक 36602 लोग कोरोना को शिकस्त दे चुके हैं।

दिल्ली में इस समय सक्रिय मामल़ों की संख्या 23820 है। वहीं पिछले 24 घंटों में 14683  कोरोना जांच हुई। इस तरह से अब तक 384697 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। दिल्ली में दस लाख की जनसंख्या पर 20247 जांच का औसत है। कंटेनमेंट जोन की संख्या 262 है। दिल्ली में कुल कोरोना बेड्स हैं 13183  हैं जिसमें से 6214 पर मरीज हैं जबकि 6970 खाली हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here