दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः आज छठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज के दिन को एकजुटता और विश्व बंधुत्व का संदेश देने वाला दिन बताया और कहा कि कोरोना श्वसन तंत्र पर अटैक करता है तथा प्राणयाम इसे मजबूत। प्राणयाम से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है।

मोदी ने कहा कि आज हम सामूहिक कार्यक्रमों से दूर रहकर घर पर ही परिवार के लोगों के साथ योग कर रहे हैं। जब परिवार के सब लोग एक साथ जुटते हैं, तो एक ऊर्जा का संयोग होता है। यह फैमिली बॉन्डिंग को भी बढ़ाने का भी दिन है। जो हमें जोड़े, साथ लाये वही तो योग है, जो दूरियों को खत्म करे, वही तो योग है। कोरोना महामारी के कारण दुनिया योग की जरूरत को पहले से भी ज्यादा महसूस कर रही है।

प्रखर प्रहरी

योग श्वसन तंत्र को मजबूत करता हैः मोदी

  • पीएम ने कहा कि कोरोना हमारे श्वसन तंत्र पर अटैक करता है और प्राणायाम से इस तंत्र को मजबूत करने में सबसे ज्यादा मदद मिलती है। प्राणायाम के अनेक प्रकार हैं। यदि आप प्राणायाम जानने वालों से मिलेंगे तो बताएंगे कि इसके कितने प्रकार हैं। अनुलोम-विलोम, भ्रामरी आदि। इससे इम्यून सिस्टम मजबूत होता है।
  • आप प्राणायाम को अपने डेली अभ्यास में जरूर शामिल कीजिए। अनुलोम-विलोम के साथ दूसरी भी पद्धतियों को सीखने की कोशिश कीजिए। योग की मदद से लोगों को कोरोना बीमारी को हराने में मदद मिल रही है। योग से हमें वह आत्मविश्वास भी मिलता है, जिससे हम तनाव दूर कर सकते हैं। इससे हमें मानसिक शांति के साथ संयम और सहनशक्ति भी मिलती है।

मोदी ने की गीता के श्लोक की व्यख्या

  • पीएम मोदी ने कहा कि ‘गीता में भगवान कृष्ण ने योग की व्याख्या करते हुए कहा है कि ‘योगः कर्मसु कौशलम्’ यानी कर्म की कुशलता ही योग है।’  
  • ‘योग का अर्थ ही है- समत्वम् योग उच्यते। यानी अनुकूलता-प्रतिकूलता, सफलता-विफलता, सुख-संकट, हर परिस्थिति में समान रहने, अडिग रहने का नाम ही योग है।’ 
  • ‘युक्त आहार विहारस्य, युक्त चेष्टस्य कर्मसु। युक्त स्वप्ना-व-बोधस्य, योगो भवति दुखहा। यानी सही खान-पान, सही ढंग से खेल-कूद, सोने-जागने की सही आदतें, और अपने काम, अपनी ड्यूटी को सही ढंग से करना ही योग है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here