दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकार्ड 15,413 नये मामले दर्ज किये गये हैं और संक्रमितों की संख्या अब चार लाख से पार हो गई है। थोड़ी सी राहत की बात यह भी रही कि इसी अवधि में करीब 14 हजार लोग मरीज रोगमुक्त भी हुए।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 21 जून को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में इस जानलेवा विषाणु से अब तक प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या अब 4,10,461 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान इस बीमारी से 306 लोगों की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या बढ़कर अब 13,254 हो गई है। देश में अब तक कुल 2,27,756 मरीज इस महामारी से मुक्त हुए हैं। देश में अभी कोरोना संक्रमण के 1,69451 सक्रिय मामले हैं। कोरोना की महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में इसके 3874 मामले दर्ज किये गये और 91 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,28,205 और मृतकों की संख्या बढ़कर 5984 हो गई है। इस दौरान राज्य में 1380 रोगमुक्त हुए हैं जिसके बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 64,153 हो गई है। कोरोना वायरस से प्रभावित होने के मामले में तमिलनाडु दूसरे स्थान पर है। यहां अब तक 56,845 पर पहुंच गई है और अब तक इस वायरस से 704 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 31,316 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।
राजधानी दिल्ली में कोरोना की महामारी ने कहर बरपा रखा है। पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 3630 नये मामले दर्ज किये जाने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 56,746 हो गई। इसी अवधि में 77 मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 2112 हो गई है। मृतक संख्या के हिसाब से दिल्ली महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है। राजधानी में 31,294 मरीज रोगमुक्त हुए हैं , जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। देश का पश्चिमी राज्य गुजरात कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या मामले में चौथे स्थान पर है, लेकिन मृतकों की संख्या के मामले में यह महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद तीसरे स्थान पर है। गुजरात में अब तक 26,6801 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 1638 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 18,694 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुये हैं। इसके अलावा यूपी और राजस्थान सहित देश के विभिन्न राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में यह महामारी काफी तेजी से फैल रही है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…
संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…
दिल्लीः पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ राजधानी समेत मैदानों में कई जगह बूंदाबांदी होने से पूरे उत्तर भारत में ठिठुरन…