दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः कोरोना वायरस से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की स्थिति भयावह होती जा रही है। पिछले 24 घंटों में यहां इस संक्रमण के तीन हजार नये मामले दर्ज किये गये है और कुल संक्रमितों की संख्या अब 59 हजार के पार पहूुंच गई है। वहीं इस दौरान 63 और मरीजों की मौत हुई।

कोरोना संक्रमण के मामले में दिल्ली अब महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर आ गई है। वहीं तमिलनाडु दूसरे नंबर से तीसरे पायदान पर खिसक गया है। दिल्ली सरकार की तरफ से 21 जून को दिल्ली में अब तक 59747 लोग इस महामारी से प्रभावित हुए हैं। वहीं 2176 लोगों ने जान गंवाई है।

दिल्ली में आज 1719 मरीज संक्रमण से जंग जीते और अब तक 33013 लोग कोरोना को शिकस्त दे चुके हैं। दिल्ली में इस समय कोरोना के 24558 सक्रिय मामले हैं। दिल्ली सरकार के मुताबिक फिलहाल  12107 कोरोना मरीज़ों को उनके घरों में ही आइसोलेशन में रखा गया है।

अब तक 370014 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटों में 18105 कोरोना जांच हुई।दिल्ली में दस लाख की जनसंख्या पर 19474 जांच का औसत है। कंटेन्मेंट जोन की संख्या 261 है।दिल्ली में कुल कोरोना बेड्स हैं 12651 हैं जिसमें से 6054 पर मरीज हैं जबकि 6597 खाली हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here