संवाददाताः बीजेपी सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौर कांग्रेस पर निशाना साधा है। राठौर ने कांग्रेस पर पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय तथा चीनी सैनिकों के बीच संघर्ष में घायल एक सैनिक के पिता को डराने-धमकाने का आरोप लगाया है।

राठौर ने शनिवार देर रात  ट्वीट कर कहा अलवर जिले के सिपाही सुरेंद्र सिंह के पिता ने राहुल गांधी को देशभक्ति की सलाह क्या दी, राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस के प्रशासन ने सैनिक के घर पहुंचकर उन पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। मतलब कि अब आप सैनिक के वृद्ध पिता को डरा धमकाकर राजनीति करेंगे।

इससे पहले श्री शाह ने कहा था कि राहुल गांधी को क्षुद्र राजनीति नहीं करनी चाहिए। उन्होंने सैनिक के पिता का वीडियो रिट्वीट किया था, जिसमें बहादुर सैनिक के पिता यह कह रहे हैं कि भारतीय सेना एक मजबूत सेना है। घायल सैनिक के पिता ने कहा था कि भारतीय सेना चीन क्या, किसी भी देश की सेना को हरा सकती है। मैं राहुल गांधी से कहूंगा कि वे इस पर राजनीति ना करें। मेरा बेटा सेना में लड़ा है और ठीक होकर फिर लड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here