विदेश डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्ली विश्वभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 86.64 लाख हो गई है। वहीं 4.60 लाख लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है। कोविड-19 से प्रभावित होने के मामले में अमेरिका विश्वभर में पहले, ब्राजील दूसरे और रूस तीसरे स्थान पर है। वहीं इसके कारण होने वाली मौतों के आंकड़ों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है।
भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 14,516 नये मामले दर्ज किये गये हैं और अब कुल संक्रमितों की संख्या 3,95,048 हो गई है। वहीं इस दौरान 375 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 12,948 हो गई है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में अब तक 22.21 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 1,19,112 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ब्राजील में इसके संक्रमण का आंकड़ा 10 लाख को पार कर चुका है। यहां अब तक 10.33 लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं, जबकि 48,954 लोगों की मौत हो चुकी है। रूस में इस संक्रमण से अब तक 5.69 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 7831 लोगों ने जान गंवाई है। ब्रिटेन में इस संक्रमण के कारण हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। यहां अब तक इस महामारी से 3.04 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 42,546 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
वहीं स्पेन में कोविड-19 से अब तक 2,45,575 लोग संक्रमित हुए है, जबकि 28,315 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश इटली में भी इस महामारी ने काफी कहर बरपाया है। यहां अब तक कोविड-19 से 2,38,011 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 34,561 लोगों की मौत हुई है। यूरोपीय देश फ्रांस और जर्मनी में भी इस जानलेवा विषाणु के कारण स्थिति काफी खराब है। फ्रांस में अब तक 1.97 लाख लोग इस संक्रमण की चपेट में आए हैं तथा 29,620 लाेगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में कोरोना वायरस से 1.91 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 8887 लोगों की मौत हुई है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे जयपुरः गुलाबी नगरी के नाम से मशहूर राजस्थान की राजधानी जयपुर के गांधीनगर स्टेशन का कायाकल्प…
जयपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पानी का सामर्थ और महत्व बताया। साथ ही उन्होंने इसकी तुलना पारस से…
जयपुरः यात्रियों को सुगम, तीव्र और पर्यावरण अनुकूल यातायात की सुविधा मुहैया कराने की दिशा में पश्चिमत्तर रेलवे तेजी…
संवाददाताः संतोष कुमाार दुबे जयपुरः हमेशा की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोगों को अचम्भित कर दिया। पीएम…
दिल्लीः विश्व विख्यात तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन 73 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह कर चले गए। जम्मू-कश्मीर…
दिल्लीः विश्वविख्यात तबला वादक एवं पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन अब हमारे बीच नहीं रहे। 73 साल की उम्र में…