दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः सरकार ने पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी के बारे में चीन के दावे खारिज किया है और कहा है कि भारत को यह बिल्कुल भी स्वीकार नहीं हैं। ये दावे चीन के खुद के पहले के रूख के अनुरूप नहीं है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने चीन के आधिकारिक प्रवक्ता के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए यह बाते आज यहां कही।
उन्होंने कहा कि गलवान घाटी के बारे में स्थिति बहुत लंबे समय से स्पष्ट है। चीन द्वारा अब वास्तविक नियंत्रण रेखा के बारे में अश्योक्तिपूर्ण तथा ऐसे दावे किये जा रहे हैं जो अपुष्ट हैं। उन्हें स्वीकार नहीं किया जा सकता। ये दावे चीन के खुद के पहले के रूख के अनुरूप नहीं हैं। भारतीय सैनिक सीमा के गलवान घाटी सहित सभी सेक्टरों में एलएसी से भलीभांति परिचित हैं। वे इसका पालन करते हैं। भारतीय सैनिकों ने एलएसी के पार कभी कोई गतिविधि नहीं की है। वास्तविकता यह है कि वे इस क्षेत्र में लंबे समय से गश्त लगा रहे हैं और किसी तरह की घटना नहीं हुई है। भारत ने जो भी निर्माण किया है वह अपनी सीमा में किया है।
आपको बता दें कि गत मई से ही चीनी सैनिक इस क्षेत्र में भारत के सामान्य और पारंपरिक गश्त में बाधा डाल रहे हैं। इसके कारण दोनों के बीच टकराव हुआ जिसका कमांडरों ने द्विपक्षीय समझौतों और प्रोटोकाल के प्रावधानों के अनुसार समाधान किया। प्रवक्ता ने कहा कि भारत इस बात को नहीं मानता कि वह यथास्थिति को एकतरफा बदल रहा है बल्कि भारत इसे बरकरार रखे हुए है।
श्रीवास्तव ने कहा कि चीनी सैनिकों ने मई के मध्य में पश्चिम सेक्टर में एलएसी का अतिक्रमण करने का प्रयास किया जिसका हमने उचित जवाब दिया। इसके बाद दोनों पक्षों में स्थापित राजनयिक और सैन्य चैनलों के माध्यम से चीनी गतिविधियों के कारण उत्पन्न स्थिति के समाधान के लिए बातचीत हुई । वरिष्ठ कमांडरों के बीच छह जून को बैठक हुई और दोनों पक्ष सैनिकों को एलएसी के साथ साथ पीछे हटाने पर सहमत हुए। दोनों पक्ष एलएसी पर यथास्थिति बरकरार रखने पर भी सहमत हुए लेकिन चीन गलवान घाटी में इस सहमति से पीछे हट गया और उसने एलएसी पार कर निर्माण की कोशिश की। जब उसकी इस कोशिश को विफल कर दिया गया तो चीनी सैनिक 15 जून को हिंसक कार्रवाई पर उतर आये जिसके कारण सैनिक हताहत हुए।
दिल्लीः देश के विभिन्न क्षेत्रों में सर्दी सितम बरपा रही है। देश के उत्तरी राज्यों में तापमान में गिरावट जारी…
दिल्लीः आज 21 दिसंबर है और आज के दिन अखबार के लिए काफी महत्वपूर्ण है। आपने कभी न कभी अखबार…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भारतीय रेलवे के 101 अधिकारी शनिवार को 69वें अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार 2024 से…
मुंबईः अभिनेता राम कपूर ने अपने स्वास्थ्य में गजब का सुधार किया है। उन्होंने अपना वजन 42 किलो घटा लिया…
जयपुरः राजस्थान की राजधानी जयपुर के भांकरोटा इलाके में एक पेट्रोल पंप पर एक सीएनजी टैंकर फट गया, जिससे पांच…
दिल्लीः संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुई धक्का-मुक्की को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत…