संवाददाता
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से बिगड़ती स्थिति को संभालने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय एक्शन में आ गया गया है। मंत्रालय ने दिल्ली के निजी अस्पतालों में उपचार फीस में तीन गुना की कमी की है।
मंत्रालय ने इसके लिए नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल के नेतृत्व में एक समिति गठित की थी और इस संबंध में तीन दिन में रिपोर्ट मांगी थी। समिति को दिल्ली के निजी अस्पतालों में आइसोलेशन बेड, बिना वेंटिलेटर के आईसीयू और वेंटिलेटर के साथ आईसीयू में कोरोना के इलाज की दर समेत अन्य दिक्कतों के समाधान की सिफारिश करनी थी। डाॅ. पाल की गृहमंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है,जिसमें उन्होंने इलाज में बड़ी कटौती की सिफारिश की है, जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया है।
समिति ने पीपीई किट के साथ आइसोलेशन बेड के लिए आठ से 10 हजार, बिना वेंटिलेटर के साथ आईसीयू बेड का शुल्क 13 से 15 हजार और वेंटिलेटर के साथ आईसीयू बेड की फीस 15 से 18 हजार तय की है। पहले निजी अस्पतालों में आइसोलेशन बेड का चार्ज 24 से 25 हजार रुपये था। आईसीयू बेड का शुल्क 34 से 43 हजार और आईसीयू वेंटिलेटर के साथ 44 से 54 हजार रुपये के बीच था। इसके अलावा पीपीई किट के पैसे अलग वसूले जाते थे।इससे पहले दिल्ली में कोरोना की जांच का शुल्क भी 4500 रुपये से घटाकर 2400 रुपए कर दिया गया था। ।
इलाज | मौजूदा रेट | पहले का रेट |
आइसोलेशन बेड | 8,000-10,000 | 24,000-25,000 |
बिना वेंटिलेटर ICU बेड | 13,000-15,000 | 34,000-43,000 |
वेंटिलेटर के साथ ICU बेड | 15,000-18,000 | 44,000-54,000 |
स्पोर्टः भारत के स्टार एथलीट तथा ओलिंपिक के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने परिणय सूत्र में बंध गए हैंय़। शादी…
संवाददाताः संंतोष कुमार दुबे दिल्लीः पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बनी डॉक्यूमेंट्री के मुद्दे पर दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने रविवार को AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः रेल राज्य मंत्री एवं बीजेपी नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने AAP पर महिलाओं के साथ…
संवाददाताः AAP की यूथ विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल नागर रविवार को बीजेपी शामिल हो गए। उनके साथ सैकड़ों उनके…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी नेता तथा नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने दावा किया है…