दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः सरकार ने मलेरिया के इलाज उपयोग होने वाली दवा हाईड्रोक्सीक्लोरोक्विन का निर्यात खोल दिया है। सरकार ने यह फैसला घरेलू बाजार में इस दवा की उपलब्धता को देखते हुए लिया है।
विदेश व्यापार महानिदेशालय ने 18 को एक अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी। अधिसूचना में विदेश व्यापार महानिदेशक अतुल यादव ने कहा है कि हाईड्रोक्सीक्लोरोक्विन और इससे संबंधित दवाओं का निर्यात खोल दिया गया है। इसके लिए महानिदेशालय ने अपने पिछले आदेश में बदलाव किया है। बाजार में पर्याप्त उपलब्धता उपलब्धता को देखते हुए इसका निर्यात खोला गया है।
आपको बता दें कि इस दवाई का इस्तेमाल कोरोना महामारी से निपटने के लिए किया जा रहा है। हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि कोरोना से निपटने में इस दवा का कोई प्रभाव नहीं है।