दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत को यूएनएससी यानी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थाई सदस्य निर्वाचित करने करने समर्थन करने वाले विश्व समुदाय के प्रति आभार व्यक्त किया है। मोदी ने कहा है कि भारत वैश्विक स्तर पर शांति, सुरक्षा,लचीलापन और समानता के लिए सबके साथ मिलकर काम करेगा।
संरा सुरक्षा परिषद की बुधवार को हुई बैठक में भारत को अस्थायी सदस्य चुना गया। भारत आठवीं बार सुरक्षा परिषद का अस्थाई सदस्य बना है। यह कार्यकाल दो वर्ष 2021-22 होगा , जो एक जनवरी से शुरु होगा।

पीएम मोदी ने 18 जून को ट्वीट कहा कि सुरक्षा परिषद का सदस्य चुनने में वैश्विक समुदाय का जबर्दस्त समथर्न के लिये हार्दिक आभार। भारत सुरक्षा परिषद के सभी सदस्यों के साथ मिलकर वैश्विक स्तर पर शांति, सुरक्षा,लचीलापन और समानता के लिए काम करेगा।
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 193 देशों ने अपने 75वें सत्र के लिए अध्यक्ष, सुरक्षा परिषद के अस्थाई सदस्यों और आर्थिक एवं सामाजिक परिषद के सदस्यों के लिए चुनाव कराया था। भारत के साथ-साथ आयरलैंड, मेक्सिको और नॉर्वे को भी सुरक्षा परिषद में प्रवेश मिला है। भारत को 192 में से 184 वोट मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here