दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः वैश्विक महामारी कोरोना भारत में काफी तेजी से पैर पसार रही है। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान इस संक्रमण के रिकॉर्ड 12881 नये मामले दर्ज किये हैं तथा 334 लोगों की मौत हुई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 18 जून को जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,66,946 हो गयी है। वहीं 12,237 लोगों की मौत हुई है। देश में इस समय कोरोना के 1,60,384 सक्रिय मामले हैं। वहीं इस महामारी से अब अब तक 1,94,325 लोग ठीक हुए हैं। कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित हुआ है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस संक्रमण के 3307 नये मामले दर्ज किये गये और 114 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,16,752 और मृतकों की संख्या 5,651 हो गई है। इस दौरान राज्य में 1315 रोगमुक्त हुए हैं, जिसके बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 59,166 हो गई है। कोरोना से प्रभावित होने के मामले में तमिलनाडु दूसरे स्थान पर है। यहां इस संक्रमण का आंकड़ा 50 हजार से अधिक हो गया है। राज्य में अब तक 50,193 लोग इससे प्रभावित हुए हैं तथा 576 लोगों की मौत हुई है। वहीं 27,624 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।
कोरोना के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। यहां 47,102 लोग अब तक इसकी चपेट में आए हैं तथा पिछले 24 घंटों के दौरान इससे 67 लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 1904 हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी में 17,757 मरीजों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। देश का पश्चिमी राज्य गुजरात कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या मामले में चौथे स्थान पर है, लेकिन मृतकों की संख्या के मामले में यह महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद तीसरे स्थान पर है। गुजरात में अब तक 25,093 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 1,560 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 17,430 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुये हैं। इसके अलावा यूपी सहित देश के सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेश में यह महामारी काफी तेजी से फैल रही है।
मुंबईः अभिनेता राम कपूर ने अपने स्वास्थ्य में गजब का सुधार किया है। उन्होंने अपना वजन 42 किलो घटा लिया…
जयपुरः राजस्थान की राजधानी जयपुर के भांकरोटा इलाके में एक पेट्रोल पंप पर एक सीएनजी टैंकर फट गया, जिससे पांच…
दिल्लीः संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुई धक्का-मुक्की को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत…
दिल्लीः अमेरिका में फेडरल रिजर्व के ब्याज में कटौती का असर भारतीय सर्राफा बाजार पर देखने को मिल रहा। इसके…
दिल्लीः संसद परिसर में गुरुवार सुबह सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की के दौरान ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे जयपुरः गुलाबी नगरी के नाम से मशहूर राजस्थान की राजधानी जयपुर के गांधीनगर स्टेशन का कायाकल्प…