बिजनेस डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः देश में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में लगातार 11वें दिन बढ़ोतरी हुई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज डीजल के दाम ऐतिहासिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया तथा पेट्रोल 19 महीने बाद 77 रुपये प्रति लीटर से अधिक दाम पर बिका।

तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार दिल्ली में डीजल की कीमत आज 60 पैसे बढ़कर होकर 75.79 रुपये प्रति लीटर हो गई। यह अब तक का उच्चतम स्तर है। इससे पहले दिल्ली में इसका अधिकतम खुदरा मूल्य 17 अक्टूबर 2018 को 75.69 रुपये प्रति लीटर रहा था। वहीं पेट्रोल का दाम कीमत 55 पैसे महंगा होकर 77.28 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। यह 15 नवंबर 2018 के बाद का उच्चतम स्तर है। देश में पेट्रोल-डीजल के दाम सात जून से प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। इन 11 दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 6.02 रुपये यानी 8.45 प्रतिशत और डीजल 6.40 रुपये यानी 9.22 प्रतिशत महंगा हो चुका है।

कोलकाता और मुंबई में आज पेट्रोल की कीमत 53-53 पैसे बढ़कर क्रमश: 79.08 रुपये और 84.15 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई। वहीं चेन्नई में यह 49 पैसे  महंगा होकर 80.86 रुपये प्रति लीटर बिका। कोलकाता में डीजल54 पैसे महंगा होकर 71.38 रुपये, मुंबई में 57 पैसे महंगा होकर 74.32 रुपये और चेन्नई में 52 पैसे की वृद्धि के साथ 73.69 रुपये प्रति लीटर बिका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here