संवाददाता
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में अब कोरोना की जांच के लिए शुल्क के तौर पर 2400 रुपये लगेंगे। पहले इसके लिए मरीजों को 4500 रुपये देने पड़ते थे।
दिल्ली में कोविड-19 की जांच शुल्क को 4500 से घटाकर 2400 रुपये कर दिया गया है। नया शुल्क 18 जून यानी गुरुवार से लागू होगा। साथ ही यहां जांच आईसीएमआर यानी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद द्वारा अनुमोदित नई रैपिड एंटीजन पद्धति के माध्यम से की जाएगी।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में सोमवार को हुई सर्वदलीय बैठक में कोरोना जांच का शुल्क घटाने का सुझाव दिया गया था।