संवाददाता

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना वायरस के कारण गुजरात में होने वाली मौत के आंकड़ों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। राहुल ने कहा है कि इस महामारी से सबसे ज्यादा मृत्यु दर के आंकड़े ने गुजरात मॉडल की पोल खोली है।

उन्होंने 16 जून को ट्वीट कर बीजेपी शासित गुजरात और कांग्रेस एवं सहयोगी दलों के शासन वाले छह राज्यो में कोरोना के कारण होने वाली मृत्यु दर का आंकड़ा दिया और कहा कि इन सात राज्यो में सबसे ज्यादा मृत्यु दर गुजरात में है और यह मोदी के गुजरात मॉडल की पोल खुलती है।

उन्होंने ट्वीट किया कि कोविड-19 मृत्यु दर- गुजरात 6.25 प्रतिशत, महाराष्ट्र 3.73 प्रतिशत, राजस्थान 2.32 प्रतिशत, पंजाब 2.17 प्रतिशत, पुड्डुचेरी 1.98 प्रतिशत, झारखंड 0.5 प्रतिशत, छत्तीसगढ़  0.35 प्रतिशत। गुजरात मॉडल की खुल गयी पोल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here