बिजनेस डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः मौजूदा वर्ष के मई महीने में भारतीय निर्यात 36.47 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। भारतीय निर्यात अब घटकर 19.05 अरब डालर रह गया है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार मई 2019 में भारतीय निर्यात 29.99 अरब डालर का रहा था, जो मई 2020 में घटकर 19.05 प्रतिशत रह गया।
इस वर्ष मई महीने में चमड़ा और संबंधित उत्पादों के निर्यात में 75.07 प्रतिशत, हस्तशिल्प में 72.77 प्रतिशत, जेवरात और आभूषण में 68.83 प्रतिशत, पेट्रोलियम उत्पाद में 68.46 प्रतिशत, कपड़े में 66.19 प्रतिशत, जूट एवं संबंधित उत्पाद में 65.7 प्रतिशत, मांस , डेयरी उत्पाद और चिकन में 56.38 प्रतिशत , चाय में 26.94 प्रतिशत और काजू में 32.86 प्रतिशत गिरावट आई है।
लौह अयस्क के निर्यात में हालांकि 103.04 प्रतिशत, दवा एवं फार्मा में 17.32 प्रतिशत, मसाले में 10.55 प्रतिशत और चावल में 7.64 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार मौजूदा वित्त वर्ष मे अभी तक वस्तु और सेवा का निर्यात कुल मिलाकर 61 अरब 57 करोड डालर का रहा है। इसमें 33. 66 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। इसी अवधि में कुल आयात 48. 31 प्रतिशत घटकर 57 अरब 19 करोड डालर रह गया है। आंकड़ों के अनुसार मई 2020 में आयात 51.05 प्रतिशत घटकर 22 अरब 20 करोड़ डॉलर रह गया। मई 2019 में यह आंकड़ा 45 अरब 35 करोड़ डालर रहा था।मौजूदा वित्त वर्ष में अभी तक कुल निर्यात आयात 39 अरब 32 करोड डॉलर दर्ज किया गया है। पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 86 अरब 75 करोड डालर था। मौजूदा वित्त वर्ष में आयात में 54.67 प्रतिशत की कमी आई है।मई 2020 में के तेल का आयात 71.98 प्रतिशत घटकर पर तीन अरब 49 करोड़ डॉलर का रह गया है। मई 2019 में 12 अरब 44 करोड़ डालर का कच्चा तेल आयात किया गया था।