विदेश डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः वैश्विक महामारी कोरोना से दुनियाभर में संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 80 लाख से अधिक हो गई है। वहीं 4.36 लाख से अधिक लोगों की इसके कारण जान जा चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 से विश्वभर में अब तक 80,15,053 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 4,36,319 लोगों की मौत हो चुकी है।
इस जानलेवा विषाणु से प्रभावित होने के मामले में अमेरिका विश्व भर में पहले और ब्राजील दूसरे तथा रूस तीसरे स्थान पर है। वहीं इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के हिसाब से अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे क्रम पर आ गया है। भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 10,667 नये मामले दर्ज किये गये हैं और अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,43,091 हो गई है। वहीं इसी अवधि में 380 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 9900 हो गई है। भारत संक्रमण के मामले में विश्व में सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में चौथे स्थान पर है।
विश्व की महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 21.14 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 1,16,135 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 8.89 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 43,959 लोगों की मौत हुई है। रूस में भी कोविड-19 काफी तेजी से पैर पसार रहा है। यहां इस संक्रमण से अब तक 5.37 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 7081 लोगों ने जान गंवाई है। ब्रिटेन में इस संक्रमण के कारण हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। यहां अब तक इस महामारी से 2.99 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 41,821 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं स्पेन में अब तक 2.45 लाख लोग संक्रमित हुए है जबकि 27,136 लोगों की मौत हो चुकी है।
यूरोपीय देश इटली में भी इस महामारी ने काफी कहर बरपाया है। यहां अब तक कोविड-19 से 2.38 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 34,371 लोगों की मृत्यु हुई है। यूरोपीय देश फ्रांस और जर्मनी में भी इस जानलेवा विषाणु के कारण स्थिति काफी खराब है। फ्रांस में अब तक 1.95 लाख लोग इससे संक्रमित हुए हैं और 29,439 लाेगों की मौत हुई है। जर्मनी में कोरोना वायरस से 1.88 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 8807 लोगों ने जान गंवाई है। इसके अलावा पेरू और तुर्की सहित दुनिया के ज्यादातर देशों में यह महामारी काफी तेजी से फैल रही है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी नेता तथा नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने दावा किया है…
पुणेः पुलिस ने महाराष्ट्र के ठाणे से बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के आरोपी को गिरफ्तार कर…
संवाददाताः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमले का नाटक करने का…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी ने चुनावी हलफनामे को लेकर दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर हमला…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी यह मानकर चल रही है कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से 60…
यरुशलमः गाजा में पिछले 15 महीनों से हमास और इजरायल के बीच का युद्ध लगभग खत्म हो गया है। कल…