संवाददाता
प्रखर प्रहरी
पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मशहूर शायर पद्म श्री आनंद मोहन जुत्शी उर्फ ‘गुलजार देहलवी‘ के निधन पर गहरा शोक संवेदना व्यक्त किया है।
नीतीश ने अपने शोक संदेश में कहा कि उर्दू जुबान और शायरी को नई उच्चाई देने में स्व. गुलजार देहलवी का महत्वपपूर्ण योगदान है। उर्दू शायरी और साहित्य में योगदान के लिए उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया गया। साल 2009 में उन्हें मीर तकी मीर पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। 25 मार्च 2017 को पटना में आयोजित जश्न-ए-उर्दू कार्यक्रम के दौरान मेरी उनसे मुलाकात हुई थी। वे मृदुलभाषी व्यक्ति थे। उनके निधन से सांस्कृतिक जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों, अनुयायियों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
आपको बता दें कि गुलजार देहलवी का शुक्रवार को नोएडा के सेक्टर 26 स्थित उनके आवास पर निधन हो गया था। वह 94 साल थे। वह गत रविवार को ही कोरोना से जंग जीतर कैलाश अस्पताल से घर लौटे थे।