दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः भारत कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तीन लाख के पार पहुंच गई है।पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में इस संक्रमण के रिकॉर्ड 11458 नये मामले दर्ज किये गये हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 13 जून को जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 308993 हो गई है। वहीं इस दौरान 386 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 8884 हो गई। देश में इस समय कोरोना के 1,45,779 सक्रिय मामले हैं, जबकि 1,54,330 लोग इस महामारी से निजात पाने में कामयाब हुए हैं। महाराष्ट्र इस महामारी से देश में सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 3493 नये मामले दर्ज किये गये हैं और 127 लोगों की मौत हुई है। राज्य में इससे प्रभावित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 101141 तथा इस जानलेवा विषाणु से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3717 हो गयी है। राज्य में अब तक 47796 लोग इस महामारी से निजात पाने में कामयाब हुए हैं।
कोरोना वायरस से प्रभावित होने के मामले में तमिलनाडु दूसरे पायदान पर है, जहां संक्रमितों की संख्या 40698 पर पहुंच गई है तथा 367 लोगों की मृत्यु हुई है। वहीं 22047 लोगों को उपचार के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। कोरोना के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है और देश में यह संक्रमितों की संख्या के मामले में तीसरे स्थान पर है। यहां पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 2137 नये मामलों दर्ज किये गये हैं और संक्रमितों की संख्या 36 हजार और 71 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 1200 को पार गया है। दिल्ली में 36824 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 1214 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 13398 मरीजों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
देश का पश्चिमी राज्य गुजरात कोविड-19 से प्रभावित होने के मामले में चौथे स्थान पर है, लेकिन मृतकों की संख्या के मामले में राज्य महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है। गुजरात में अब तक 22527 लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा 1415 लोगों ने जान गंवाई है। इसके अलावा 15493 लोग इस बीमारी से उबरने में कामयाब हुए हैं। इसके अलावा यूपी और राजस्थान सहित देश के सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में यह महामारी काफी तेजी से फैल रही है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े भारत विकास परिषद का 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन पंजाब के…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के पूर्व…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली : दिल्ली प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अनुराग सिंह ठाकुर ने…
दिल्लीः उत्तरी भारत में सर्दी का सितम जारी है। कड़ाके की ठंड ने लोगों का घरों से निकलना मुश्किल कर…
कुवैत सिटीः दो दिवसीय कुवैत दौरे पर यहां आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर…