संवाददाता

प्रखर प्रहरी

भुवनेश्वरः ओडिशा में आज कोरोना वायरस 136 नये मामले दर्ज किये गये, इनमें राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), ओडिशा आपदा प्रतिक्रिया बल (ओडीआरएफ) तथा दमकल विभाग के वे कर्मचारी शामिल हैं, जो हाल ही में आए भीषण चक्रवाती तूफान अम्फान के दौरान पश्चिम बंगाल में ड्यूटी पर तैनात थे।

इसके साथ ही राज्य में इस संक्रमण से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़कर 3386 हो गई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सूत्रों के अनुसार इस संक्रमण के कारण भुवनेश्वर में एक 38 वर्षीय मरीज की मौत हो गई। मृतक कई बीमारियों से ग्रसित था और लंबे समय से उपचार करवा रहा था। इसकी मौत कई अंगों के काम करना बंद कर देने की वजह से हुई। राज्य में कोरोना की वजह से अब तक 12 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से नौ लोगों की मौत कोरोना तथा तीन अन्य लोगों की मौत कोविड-19 के साथ अन्य वजहों से हुई है। एनडीआरएफ तथा ओडीआरएफ जवानों के अलावा राज्य में 106 कोरोना वॉरियर इस संक्रमण से ग्रसित पाये गये हैंं, जिनमें 58 डॉक्टर तथा अर्ध चिकित्सा कर्मचारी और क्वारंटीन केंद्रों में स्थापित चिकित्सा केंद्रों के कर्मचारी और कुछ सरपंच भी शामिल हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here