जनरल डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः यदि आप विदेशी जीव और पौधे रखते हैं तो इसकी जानकारी आपको सरकार को देनी पड़ेगी। साथ ही इस पर इनका आयात करने के लिए पहले अनुमति लेगी होगी। इस संबंध में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के वन्यजीव विभाग ने एक मशविरा पत्र जारी किया है।
मंत्रालय ने सीआईटीईएस यानी अंतर्राष्ट्रीय व्यापार सम्मेलन की पहली, दूसरी और तीसरी अनुसूची में शामिल विदेशी जीवों एवं पौधों के पंजीकरण और आयात के नियम तय किये हैं। मंत्रालय के अनुसार जिन व्यक्तियों के पास पहले से ऐसे जीव या पौधे मौजूद हैं उन्हें भी पंजीकरण कराना होगा। यदि ऐसे लोग अगले छह महीने तक पंजीकरण कराने पर उन्हें इन जीवों और पौधों के आयात के प्रमाण के रूप में कोई कागजात नहीं देना होगा। छह महीने बाद उन्हें इसके लिए कागजात पेश करने होंगे।विदेशी जीवों और पौधों के मालिकों को अपने राज्यों के मुख्य वन्यजीव संरक्षक को विशेष फॉर्मेट में इसकी जानकारी देनी होगी। राज्य के मुख्य वन्य जीव संरक्षक प्रत्यक्ष निरीक्षण कर दी गई सूचना का मिलान करेंगे और इसके बाद उन्हें रिकॉर्ड में शामिल कर छह महीने के भीतर ऑनलाइन प्रमाणपत्र जारी करेंगे। पंजीकरण के बाद यदि इनमें से किसी जीव या पौधे की मौत हो जाती है या उनका मालिक उसे किसी और बेच अथवा सौंप देता है तो एक महीने के भीतर इसकी भी जानकारी देनी होगी। वहीं विदेशी जीवों या पौधों के आयात के लिए राज्य के मुख्य वन्यजीव संरक्षक के पास ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा और उनसे अनापत्ति प्रमाणपत्र लेना होगा। इसके बाद विदेश व्यापार महानिदेशालय में आवेदन करना होगा। मालिक के लिए विदेश से आयातित जीवों और पौधों के स्वास्थ्य का पूरा रिकॉर्ड रखना अनिवार्य होगा।
आपको बता दें कि सीआईटीईएस के पहली अनुसूची में ऐसे जीव या पौधे हैं जो लुप्त होने की कगार पर हैं। दूसरी अनुसूची में ऐसे जीव एवं पौधे हैं जो अभी लुप्तप्राय नहीं हैं, लेकिन जिस प्रकार उनका व्यापार हो रहा है, भविष्य में वे लुप्त होने की कगार पर पहुंच सकते हैं। तीसरी अनुसूची में वे जीव एवं पौधे हैं जिनके लिए किसी दूसरे सम्मेलन की तरफ से अनुरोध किया गया है।
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…
दिल्लीः खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश में आरोपी विकास यादव ने अपनी जान को खतरा बताया…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे गुरुग्रामः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा है कि आज कर…
स्पोर्ट्स डेस्क8 ICC यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने पीओके यानी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चैंपियंस ट्रॉफी का टूर…
दिल्लीः अब विद्यार्थी दो साल में ही ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर सकेंगे। UGC यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन अगले अकादमिक…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल ने गुरुवार को कहा है कि पुण्यश्लोक…