दिल्लीः यदि आप 10वीं पास है और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका है। भारतीय डाक विभाग ने हजारों पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया सोमवार, 8 जून 2020 से शुरू भी हो चुकी है और सात जुलाई तक आवेदन किये जा सकते हैं।
पदों की कुल संख्या – 4,166
हरियाणा पोस्टल सर्किल – 608 पद
मध्यप्रदेश पोस्टल सर्किल – 2,834 पद
उत्तराखंड पोस्टल सर्किल – 724 पद
आवश्य योग्यताएः-
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों की उम्र न्यूनतम 18 और अधिकतम 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षण के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट का लाभ भी दिया जाएगा। आयु की गणना 8 जून 2020 तक की जाएगी।
आवेदन की जानकारीः
आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करना है। ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 8 जून 2020 से हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 जुलाई 2020 है।
चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों को बिना किसी परीक्षा के नौकरी मिलेगी। इंटरव्यू भी नहीं देना होगा। सिर्फ आवेदन और 10वीं में मिले अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।