देश में आज से अनलॉक के पहले चरण की शुरुआत, धार्मिक स्थ्ल, रेस्तरां, मॉल, आतिथ्य केंद्र खुले, 820 उन ऐतिहासिक स्थलों को भी खोला गया, जिनमें धार्मिक स्थल है, कोरोना के कंटेनमेंट जोन में कोई छूट नहीं, रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक देशभर में कर्फ्यू। देश में 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 9983 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 2.57 लाख हुई, अब तक7135 लोगों की मौत। दुनियाभर में कोविड-19 से 70 लाख से अधिक लोग संक्रमित, चार लाख से अधिक लोगों की मौत, अमेरिका में कोरोना से 14.42 लाख लोग प्रभावित, 1.11 लाख लोग की मौत