संवाददाता
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब बाहर के लोग भी उपचार करा पायेंगे। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली के अस्पतालों में केवल राजधानी के लोगों के इलाज को लेकर दिये केजरीवाल सरकार के फैसले को पलट दिया है। नये आदेशों के मुताबिक अब कोई भी व्यक्ति दिल्ली के अस्पतालों में इलाज करा सकता है।
आपको बता दें कि दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच दिल्ली कैबिनेट ने रविवार को फैसला लिया था कि दिल्ली सरकार के सरकारी और निजी अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली के निवासियों का ही इलाज होगा, जबकि केंद्र सरकार के अस्पतालों में सभी का इलाज होगा। मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली सरकार के अंतर्गत आनेवाले सरकारी और निजी अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली के लोगों का इलाज होगा। हालांकि केंद्र सरकार के हॉस्पिटल जैसे एम्स, सफरदरजंग और आरएमएल यानी राम मनोहर लोहिया में सभी लोगों का इलाज हो सकेगा, जैसा अबतक होता भी आया है। साथ ही कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल जो स्पेशल सर्जरी करते हैं जिसका कहीं और नहीं होती उनको करवाने देशभर से कोई भी दिल्ली आ सकता है, उसे रोक नहीं होगी।
एलजी ने केजरीवाल सरकार के इस फैसले को पलटने के साथ ही राज्य सरकार के विभागों और अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कोविड-19 टेस्टिंग से संबंधित 18 मई को जारी आईसीएमआर यानी भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की गाइडलाइंस का पालन सुनिश्चित करें।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में बीजेपी 27 साल बाद सत्ता में वापसी करती हुई दिखाई दे रही…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में बीजेपी का 27 साल का वनवास समाप्त होते हुए दिखाई दे रहा…
दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को 57.85% लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सबसे ज्यादा वोटिंग नार्थ-ईस्ट दिल्ली में…
दिल्लीः वित्त मंत्रालय के कर्मचारी अब ऑफिस की ओर से दिए गए कम्प्यूटर, लैपटॉप और टैबलेट जैसी डिवाइस पर ChatGPT…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को मानहानि मामले में मुख्यमंत्री आतिशी को नोटिस जारी किया। हाईकोर्ट…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के समर्थन में भाषण दिया।…