दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः अमेरिका तथा कनाडा से ‘वंदे भारत मिशन’ के तहत देश लौटने के इच्छुक भारतीय अब स्थानीय दूतावास या उच्चायोग की सूची में नाम आने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अब वे सीधे एयर इंडिया की वेबसाइट से टिकट बुक करा सकेंगे। यह व्यवस्था 11 जून से शुरू की जायेगी और इसकी बुकिंग सोमवार को शुरू होगी। अमेरिका और कनाडा में रहने वाले भारतीय नागरिकों के साथ ही ओसीआई यानी ओवरसीज सिटिजन ऑफ इंडिया कार्डधारक भी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
एयर इंडिया ने सात जून को बताया कि 11 जून और उसके बाद की उड़ानों के लिए बुकिंग आठ जून को भारतीय समयानुसार रात आठ बजे शुरू होगी। ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर यात्रियों को सीधे वेबसाइट से बुकिंग कराने की सुविधा दी गई है। इसके लिए व्यक्ति का स्थानीय उच्चायोग कार्यालय पंजीकृत होना अनिवार्य है। अभी यह सुविधा सिर्फ अमेरिका और कनाडा में रह रहे भारतीयों को दी गई है।
आपको बता दें कि विदेशों में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए शुरू किये गये इस मिशन के पहले दो चरणों में सिर्फ वहीं लोग टिकट बुक करा सकते थे जिनका चयन प्राथमिकता के आधार पर उस देश में स्थित भारतीय दूतावास या उच्चायोग द्वारा किया जाता था। प्राथमिकता सूची में नाम आने के बाद यात्री को दूतावास की तरफ से इसकी सूचना मिलती थी और टिकट की बुकिंग के लिए एयरलांइस उनसे संपर्क करता था। मिशन का तीसरा चरण 10 जून से शुरू हो रहा है।
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…
दिल्लीः खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश में आरोपी विकास यादव ने अपनी जान को खतरा बताया…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे गुरुग्रामः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा है कि आज कर…
स्पोर्ट्स डेस्क8 ICC यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने पीओके यानी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चैंपियंस ट्रॉफी का टूर…
दिल्लीः अब विद्यार्थी दो साल में ही ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर सकेंगे। UGC यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन अगले अकादमिक…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल ने गुरुवार को कहा है कि पुण्यश्लोक…