दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः देश में वैश्विक महामारी कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। इस बीच राहत भरी बातय यह है कि इससे ठीक होने वाले लोगों की दर में भी वृद्धि हो रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 5,355  मरीज ठीक हो गए हैं। देश में अब तक 1,09,462 मरीज इस महामारी से ठीक हो चुके हैं। मरीजों के ठीक होने की दर 48.27 प्रतिशत है। इस समय कोरोना के 1,10,960 सक्रिय मामले हैं।

भारत में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 15 अप्रैल को 11.42 प्रतिशत, तीन मई को 26.59 प्रतिशत,18 मई को 38.29 प्रतिशत थी। इसके बाद इसमें सुधार होता गया और अब  यह 48.27 प्रतिशत है। विश्व के 14 देशों में जहां कोरोना के मामले अधिक देखे गये हैं उनकी आबादी भारत के बराबर ही है लेकिन उनमें भारत से 22.5 प्रतिशत अधिक कोरोना के मामले देखे गये हैं और मौतों का आंकड़ा भारत से 55.2 प्रतिशत अधिक है। अगर पूरे विश्व में मौतों का प्रतिशत देखा जाए तो विश्व में यह औसत 6.13 प्रतिशत है और भारत में  इस समय 2.80 प्रतिशत है। यदि प्रति लाख आबादी के हिसाब से कोरोना मौतों का आंकड़ा देखा जाए तो पूरे विश्व में यह 4.9 प्रतिशत है लेकिन भारत में यह मात्र 0.41 प्रतिशत प्रति लाख है। बेल्जियम जैसे देश में यह दर 82.9 प्रतिशत प्रति लाख है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here