संवाददाताः कपिल भारद्वाज
प्रखर प्रहरी
नारनौलः हरियाणा के महेंद्रगढ़ में कोरोना वायरस से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिले में चार जून को इस संक्रमण के चार नये मामले दर्ज किये गये। इसके साथ ही इस जिले में इस जानलेवा विषाणु से अब तक प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 73 हो गई।
सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि जिला में आज कोरोना के तीन नए पॉजिटिव केस आए हैं। अब जिला में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 73 हो गई है। इनमें से 32 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। जिला में कोरोना के 41 केस अभी भी एक्टिव है। उन्होंने बताया कि बताया कि आज छह मोबाइल टीमों ने 555 लोगों की स्क्रीनिंग की है। इनमें से 343 मरीजों में सामान्य बीमारी मिली है। जिले में चार जून तक 63003 नागरिकों की स्क्रीनिंग की गई है। इनमें से 37195 मरीजों में सामान्य बीमारी पाई गई है।उन्होंने बताया कि कोविड-19 के लिए अब तक जिले से 3862 सैंपल भेजे गए हैं। इनमें 293 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है। उन्होंने बताया कि इन तीनों कोरोना संक्रमितों को आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज पटीकरा में शिफ्ट किया गया है। जिले में आज रसूलपुर, ढ़ाढ़ोत तथा गनियार में नये मामले दर्ज किये गये।