स्पोर्ट्स डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः एएफआई यानी भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा को देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न देने की सिफारिश की है। यह लगतार तीसरा साल है, जब एएफआई ने इस सम्मान के लिए नीरज का नाम केंद्रीय खेल मंत्रालय को भेजा है।
एएफआई ने तीिन जून इसकी जानकारी दी। वहींं एआईएफ ने अर्जुन पुरस्कार के लिए तिहरी कूद एथलीट अरपिंदर सिंह, मध्य दूरी के धावक मंजीत सिंह, फर्राटा धाविका दुती चंद और मध्य दूरी की धाविका पीयू चित्रा का नाम भेजा गया है। उप मुख्य कोच राधाकृष्णन नायर का नाम द्रोणाचार्य पुरस्कार और कुलदीप सिंह भुल्लर तथा जिंसी फिलिप का नाम ध्यानचंद अवार्ड के लिए खेल मंत्रालय से सिफारिश की है। पूर्व एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज के नेतृत्व में एएफआई के पैनल ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए इन खिलाड़ियों का चयन किया। नीरज 2016 में विश्व जूनियर खिताब जीतने के बाद से भाला फेंक में देश के शीर्ष एथलीट बने हुए हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उन्होंने अपनी पहचान बनाई है। नीरज 2018 में राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता हैं और देश की ओलम्पिक उम्मीदों में उनका नाम शुमार है।
अर्जुन पुरस्कार के लिए चुने गए अरपिंदर ने 2018 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था जबकि मंजीत भी स्वर्ण पदक विजेता हैं। दुती के पास एशियाई खेलों के दो रजत पदक हैं। चित्रा ने 2017 और 2019 में एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक तथा एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता है।
एएफआई के अध्यक्ष आदिल सुमारिवाला ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि इस बार नीरज को खेल रत्न जरूर मिलेगा। 2018 में भारोत्तोलक मीराबाई चानू को खेल रत्न दिया गया था जबकि 2019 में पहलवान बजरंग को चुना गया था। अगले वर्ष होने वाले टोक्यो ओलम्पिक को देखते हुए हमें उम्मीद है कि यह सर्वोच्च सम्मान उन्हें मिलेगा जो उन्हें ओलम्पिक में देश के लिए पदक जीतने की प्रेरणा देगा।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा है कि…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के…
स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…
दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…
दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…