दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः देश में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। भारत इससे प्रभावित होने के मामले में दुनियाभर में सातवें स्थान पर आ गया है लेकिन सकारात्मक पहलू यह है कि देश में इससे मरीजों के ठीक होने की दर में भी लगातार इजाफा हो रहा है। साथी मृत्यु दर भी बहुत कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक कुल 95527 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद देश में रिकवरी रेट 48.07 प्रतिशत हो चुका हैं।
मंत्रालय के प्रवक्ता लव अग्रवाल ने दो जून को को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि देश में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों की तुलना विश्व के अन्य देशों से की जा रही है, लेकिन हमें भारत की आबादी का भी ध्यान रखना चाहिए। साथ ही यहां अब तक कितने मामले सामने आये हैं तथा मृत्यु दर कितनी है। यदि तुलना ही करनी है तो आबादी के हिसाब से की जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि देश में मरीजों के ठीक होने की दर 15 अप्रैल को 11.42 प्रतिशत, तीन मई को 26.59 प्रतिशत,18 मई को 38.29 प्रतिशत थी और इसके बाद इसमें सुधार होता गया। मौजूदा समय में यह बढ़कर 48.07 प्रतिशत हो गई है। इस समय 95527 कोरोना मरीज ठीक हो गये हैं।
उन्होंने कहा कि विश्व के 14 देशों में जहां कोरोना के मामले अधिक देखे गये हैं उनकी आबादी भारत के बराबर है, लेकिन उनमें भारत से 22.5 प्रतिशत अधिक कोरोना के मामले देखे गये हैं और मौतों का आंकड़ा भारत से 55.2 प्रतिशत अधिक है। यदि पूरे विश्व में मौतों का प्रतिशत देखा जाए तो विश्व में यह औसत 6.13 प्रतिशत है और भारत में इस समय 2.82 प्रतिशत है। यदि प्रति लाख आबादी के हिसाब से कोरोना मौतों का आंकड़ा देखा जाए तो पूरे विश्व में यह 4.9 प्रतिशत है लेकिन भारत में यह मात्र 0.41 प्रतिशत प्रति लाख है और बेल्जियम जैसे देश में यह दर 82.9 प्रतिशत प्रति लाख है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भारतीय रेलवे के 101 अधिकारी शनिवार को 69वें अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार 2024 से…
मुंबईः अभिनेता राम कपूर ने अपने स्वास्थ्य में गजब का सुधार किया है। उन्होंने अपना वजन 42 किलो घटा लिया…
जयपुरः राजस्थान की राजधानी जयपुर के भांकरोटा इलाके में एक पेट्रोल पंप पर एक सीएनजी टैंकर फट गया, जिससे पांच…
दिल्लीः संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुई धक्का-मुक्की को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत…
दिल्लीः अमेरिका में फेडरल रिजर्व के ब्याज में कटौती का असर भारतीय सर्राफा बाजार पर देखने को मिल रहा। इसके…
दिल्लीः संसद परिसर में गुरुवार सुबह सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की के दौरान ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी…