प्रखर प्रहरी डेस्क

दिल्लीः  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 01 जून को कैबिनेट की बैठक हुई। यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरा होने के बाद कैबिनेट की पहली बैठक थी। बैठक में खरीफ की 14 फसलों का एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने सहित कई अहम फैसले लिये गये।कैबिनेट की बैठक में सोशल डिस्टेंसिं का पूरा ख्याल रखा गया।

बैठक के बाद सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मंत्रिमंडण द्वारा लिये गये फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कृषि मूल्य लागत आयोग की सिफारिश पर सामान्य धान के लागत का 50 प्रतिशत मुनाफा निर्धारित कर इसका एमएसपी 1868 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है।

इसी प्रकार से रागी के लागत मूल्य पर 50 प्रतिशत, मक्का में 53 प्रतिशत, अरहर में 58 प्रतिशत, मूंग में 50 प्रतिशत, उडद में 64 प्रतिशत, सूरजमुखी में 50 प्रतिशत, सोयाबीन में 50 प्रतिशत और कपास में 50 प्रतिशत की वृद्धि कर एमएसपी निर्धारित किया गया है। धान ए ग्रेड का एमएसपी 1888, रागी का 3295, मक्का का 1850,अरहर का 6000,मूंग का 7196, उड़द का 6000,मूंगफली का 5275, सूरजमुखी का 5885,और सोयाबीन का 3880 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। सरकार ने कपास (मध्यम रेशे) 5515 और लंबे रेशे का मूल्य 5825 रुपये प्रति गांठ तय किया है। इसके
अलावा एमएसएमई उद्योगों से जुड़ी योजनाओं को भी मंजूरी दी गई। आपको बता दें कि 30 मई को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा हुआ था।  

कैबिनेट के अहम फैसलेः –

  • खरीफ की 14 फसलों के लिए एमएसपी को मंजूरी दी गई है। किसानों को लागत मूल्य से 50 से 83% अधिक मूल्य मिलेगा।
  • धान का एमएसपी 1868 रुपये, ज्वार हाइब्रिड का 2620 रुपये, बाजरे का 2150 रुपये घोषित। कपास का एमएसपी 260 रुपये बढ़ाकर 5515 रुपए प्रति क्विंटल किया गया।
  • एमएसएमई की परिभाषा बदलने की अनुमति दी गई। 50 हजार करोड़ रुपये के फंड ऑफ फंड्स स्कीम को भी मंजूरी।
  • मझोले और छोटे उद्योगों के लिए 20 हजार करोड़ के अतिरिक्त कर्ज को मंजूरी। दो लाख कारोबारियों को फायदा होगा।

अर्थव्यवस्था में तेजी की कवायद

31 मई को लॉकडाउन का चौथा चरण खत्म हो गया है। देश में आज से अनलॉक के पहले चरण में प्रवेश कर गया गया। इसको देखते हुए सरकार अब अर्थव्यवस्था में तेजी लाना चाहती है। इसके तहत कई बदलाव किये गये गये हैं। पहले देशभर में शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक घर से बाहर निकलने पर पाबंदी थी, अब उसे रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक कर दिया गया है। यानी पूरे देश में अब रात 9 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। साथ ही अब एक से दूसरे जिले या राज्य में जाने के लिए ई-परमिट की जरूरत नहीं होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here