दिल्ली डेस्क

दिल्लीः यदि आपने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके पास डीआरडीओ यानी रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। डीआरडीओ ने साइंटिस्ट बी के पदों पर भर्तियां निकाली है। डीआरडीओ कुल 311 पदों पर भर्तियां करने वाला है। । इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 जुलाई है।


पदों की जानकारी
साइंटिस्ट ‘बी’ डीआरडीओ – 293, एडीए- 18

कुल पदों की संख्या
311 पद

योग्यता
उम्मीदवारों के पास संबंधित इंजीनियरिंग स्ट्रीम में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। कुछ पदों के लिए गेट (गेट ) स्कोर भी मांग की गई है। अलग-अलग पदों पर अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है।

उम्र सीमा
डीआरडीओ – आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 28 साल है।
एडीए – उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 30 साल है। दोनों ही विभागों के लिए न्यूतनम उम्र 18 साल है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 1 मार्च 2020 तक की जाएगी।

चयन प्रक्रिया
कुछ पदों के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू तो कुछ के लिए सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर नौकरी दी जाएगी।

सैलरी
80 हजार रुपये प्रति माह

आवेदन फीस
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। अन्य सभी के लिए आवेदन निशुल्क है। आवेदन फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं।

ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वेबसाइट rac.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here