प्रखर प्रहरी डेस्क

दिल्ली वैश्विक महामारी कोरोना अमेरिका, ब्राजील तथा रूस के भारत में सबसे तेजी से पैर पसार रहा है। देश में पिछले एक सप्ताह के दौरान देश में इस जानलेवा विषाणु के रोजाना औसतन 6,952 नये मामले दर्ज किये गये हैं।

देंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार 23 मई सुबह आठ बजे तक कोरोना वायरस के देश में कुल 1,25,101 मामले थे। 30 मई की सुबह यह बढ़कर 1,73,763 पर पहुंच गये। इस प्रकार एक सप्ताह में 48,662 नये मामले सामने आये हैं। पिछले 24 घंटे में ही 7,964 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अमेरिका में जहां नये मामलों की संख्या कम होनी शुरू हो गई है। वहीं ब्राजील और भारत में इसमें वृद्धि हो रही है। रूस में संक्रमण बढ़ने की रफ्तार लगभग स्थिर है। डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में रोजाना 21,439 की औसत से पिछले सप्ताह 1,50,072 नये मामले सामने आये। एक सप्ताह के दौरान ब्राजील में 17,177 की औसत से 1,20,242 नये मामले और रूस में 8,739 की औसत से 61,175 नये मामले सामने आये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here