संवाददाता
दिल्लीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चीन के साथ सीमा पर जारी तनाव के मद्दे पर सरकार की चुप्पी को खतरनाक करार दिया है और कहा है कि सरकार को संकट से जूझ रही देश की जनता को असलियत बतानी चाहिए।
राहुल ने 29 मई को ट्वीट कर कहा कि संकट के इस दौर में चीन सीमा की स्थिति को लेकर सरकार की चुप्पी से अटकलबाज़ी ज़ोर पकड़ रही है। अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। सरकार को देश की जनता को साफ-साफ बताना चाहिए कि सीमा पर हो क्या रहा है।
आपको बता दें कि लद्दाख से लेकर सिक्किम तक चीन सीमा पर इस माह की शुरुआत से तनाव की स्थिति है। दोनों देशों के सैनिकों के बीच पथराव की घटनाएं और झड़पें हुई है।