दिल्ली डेस्क
दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने प्रवासी श्रमिकों की बदहाली को लेकर 28 मई को अंतरिम आदेश दिया। कोर्ट ने कहा कि श्रमिकों से ट्रेन और बस का किराया न लिया। साथ ही उन्हें यात्रा शुरू करने से पहले भोजन मुहैया कराई जाए। कोर्ट ने कहा कि श्रमिकों को उनके घरों तक पहुंचाने और खाने-पीने की सारी सुविधाएं राज्य सरकार वहन करेंगी। इस मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी।
जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस एमआर शाह की बेंच ने केंद्र सरकार एवं विभिन्न राज्य सरकारों तथा कुछ हस्तक्षेप याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश वकीलों की दलीलें सुनने के बाद अंतरिक आदेश जारी किया। कोर्ट ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासी श्रमिकों को उनके घर तक पहुंचाने के लिएउनसे न तो ट्रेन किराया लिया जाएगा और न ही बस किया। श्रमिकों पर वाला खर्च संबंधित राज्य सरकारें उठाएंगी। उनके खाने-पीने की सुविधाएं राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को ही कराना होगा। श्रमिकों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में प्रचार करना भी आवश्यक है। कोर्ट ने कहा कि प्रस्थान स्थल पर प्रवासी श्रमिकों को खाने पीने की सुविधा संबंधित राज्य उपलब्ध करायेंगे। वहीं यात्रा के दौरान रेलवे यह सुविधा मुहैया करायेगा। कोर्ट ने कह कि राज्य सरकारें प्रवासी श्रमिकों के रजिस्ट्रेन की निगरानी करेंगी और यह सुनिश्चित करेंगी कि रजिस्ट्रेन के बाद ट्रेन और बस में उन्हें जल्दी उपलब्ध कराई जाए।
कोर्ट के अंतरिम आदेश के दौरान केंद्र सरकार की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने टोकाटोकी की। इसके बाद जस्टिस भूषण ने कहा कि यह आदेश केंद्र के लिए नहीं है। यह आदेश पूरी तरह राज्यों के लिए है। कोर्ट ने कहा कि यदि प्रवासी श्रमिक सड़क पर घूमते नजर आयें, उन्हें तत्काल आश्रय गृह ले जाया जाये। उनके खाने-पीने की व्यवस्था की जाये। कोर्ट ने कहा कि हमारा मानना है कि कामगरों की संख्या एवं उनके गृह राज्य भेजने के अनुरोध जैसे सभी आवश्यक ब्योरे रिकॉर्ड में लाये जाने जाने चाहिए। कोर्ट ने कहा कि जब कभी भी राज्य सरकारें ट्रेनों के लिए आग्रह करती हैं तब रेलवे को ट्रेनें उपलब्ध कराना होगा।
प्रवासी श्रमिकों को लेकर सुप्रीम कोर्ट की महत्वपूर्ण टिप्पणियांः-
प्रवासी श्रमिकों के खाने-पीने की व्यवस्था में खामियां देखी गईः कोर्ट
श्रमिकों को सफर के दौरान मिले भरभेट भोजन मिला क्या?
प्रयागराजः आज महाशिवरात्रि है। इसके साथ ही आज प्रयागराज महाकुंभ का आखिरी दिन है। महाशिवरात्रि पर्व स्नान के साथ ही…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः महाशिवरात्रि के अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर पहुंची…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शराब घोटाले को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली सरकार ने विधानसभा सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को शराब नीति से संबंधित CAG…
दिल्लीः पेट्रोलियम और पेट्रोकेमिकल उद्योग से जुड़ी 16 कंपनियों पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगा दिया है, जिनमें चार भारतीय कंपनियां…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी (आप) पर…