बिजनेस डेस्क
मुंबईः घरेलू शेयर बाजार 28 फरवरी को घरेलू शेयर बाजार में दो फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह चार सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
बीएसई का सेंसेक्स में आज 595.37 अंक यानी 1.88 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई और यह 32,200.59 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 175.15 अंक यानी 1.88 फीसदी उछाल के साथ 9,490.10 अंक पर बंद हुआ। मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशकों ने खरीदारी की। बीएसई का मिडकैप 1.42 प्रतिशत चढ़कर 11,622.06 अंक पर और स्मॉलकैप 1.34 फीसदी की मजबूती के साथ 10,769.34 अंक पर पहुंच गया।
पूंजीगत वस्तुओं के समूह में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। ऑटो, इंडस्ट्रियल्स, सीडीजीएंडएस, बैंकिंग और वित्तीय कंपनियों में खरीदारी से भी बाजार को बल मिला। सेंसेक्स की कंपनियों में एलएंडटी के शेयर छह फीसदी से अधिक चढ़े। हीरो मोटोकॉर्प में साढ़े पाँच फीसदी, इंडसइंड बैंक में पांच प्रतिशत और एचडीएफसी बैंक में साढ़े चार प्रतिशत की तेजी रही। आईटीसी ने करीब एक प्रतिशत का नुकसान उठाया।