दिल्ली डेस्कः वैश्विक  महामारी के संकट काल में  विदेशी विद्वानों ने वेबिनार के जरिये हिंदी के अमर लेखक मुंशी प्रेमचंद को याद किया।  विदेशी विद्वानों ने मुंशी प्रेमचंद के  साहित्य में दलित चेतना पर संवाद किया। इस संवाद में इजरायल ,इटली ,स्वीडन और जर्मनी के लगभग 20 विद्वानों ने हिस्सा लिया।

विदेशी विद्वानों ने जामिया मिलिया इस्लामिया के हिंदी प्राध्यापक एवं प्रसिद्ध दलित लेखक डॉ.  अजय नावरिया के साथ प्रेमचंद के साहित्य पर विचार-विमर्श किया। इस वेबिनार का आयोजन इजरायल के हिब्रू विश्वविद्यालय के एशियाई अध्ययन विभाग की प्रोफेसर  मरीना रेमशा ने किया था। इस विश्विद्यालय में डॉ अजय नावरिया की चर्चित कहानी ‘हेलो मिस्टर’ प्रेमचंद पढ़ाई जाती है। डॉ. नावरिया ने प्रेमचंद की रचनाओं के पात्रों के आधार पर यह  कहानी लिखी  है । डॉ.  नावरिया की कई कहानियां अमेरिका, हंगरी, इटली और जर्मनी  के विश्वविद्यालयों में भी पढ़ाई जाती हैं। इस दौरान विद्वानों ने प्रेमचंद के गोदान, रंगभूमि और गबन के अलावा उनकी चर्चित कहानियों पर चर्चा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here